Sauchalay Yojana Gramin Registration:-
स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने के लिए भारत सरकार ने अनेक कार्यक्रम की शुरुआत की हुई है तथा अनेक योजनाएं भी चलाई है जिसमें शौचालय योजना भी शामिल है और स्वच्छ भारत मिशन को आगे बढ़ाने में शौचालय योजना बहुत ही महत्वपूर्ण साबित हुई है।
शौचालय योजना के माध्यम से नागरिकों को शौचालय निर्माण के लिए राशि प्रदान की जाती है जिससे मिलने वाली राशि को उपयोग में लेकर शौचालय का निर्माण करवाया जा सकता है। शौचालय योजना का लाभ ऐसे नागरिकों को प्रदान किया जाता है जो की शौचालय का निर्माण करवाने में असमर्थ है और अभी तक शौचालय का निर्माण नहीं करवाया है।
लेकिन जिन नागरिकों को इस योजना का लाभ नहीं मिला है पहले उन्हें शौचालय योजना की छोटी से छोटी जानकारी भी जरूर हासिल कर लेनी चाहिए ताकि किसी प्रकार की कोई भी समस्या ना हो और शौचालय निर्माण के लिए राशि मिल जाए।
Sauchalay Yojana Gramin Registration
शौचालय योजना राष्ट्रीय स्तर की योजना है। और इस योजना का लाभ अनेक बड़े गांवों से लेकर छोटे गांवो तक पहुंच चुका है क्योंकि कई वर्षों से यह योजना चलाई जा रही है और अब तक करोड़ों परिवारों ने इस योजना का लाभ लेकर शौचालय का निर्माण करवाया है। ऐसे में इस योजना के लाभ से वंचित नागरिकों को केवल जानकारी को जानने की आवश्यकता है और रजिस्ट्रेशन करना है।
ऐसा करने पर उन्हें भी अन्य नागरिकों की तरह इस योजना का लाभ मिलेगा और वह भी घर में शौचालय का निर्माण करवा सकेंगे लेकिन ध्यान रहे पहले इस योजना का लाभ नहीं लिया हुआ होना चाहिए। क्योंकि अगर लाभ लिया हुआ है तो आवेदन करने पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जाएगा। वही जो भी नागरिक रजिस्ट्रेशन करेंगे उनकी जानकारी पहले अच्छे से चेक की जाएगी और पात्र होने के बाद ही लाभ प्रदान किया जाएगा।
शौचालय योजना की शुरुआत
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 2 अक्टूबर 2014 को शौचालय योजना की शुरुआत की थी। इस योजना का पहला चरण 2014 से 2019 तक चलाया गया था जिसके बाद में इस योजना का दूसरा चरण 2019 से चालू किया गया है। सरकार ने इस योजना का लाभ सभी नागरिकों तक पहुंच सके इसके लिए समय-समय पर बजट भी निर्धारित किया है और उसके अनुसार ही नागरिकों को लाभ प्रदान किया है।
शौचालय योजना की विशेषताएं
- शौचालय योजना के लिए आधिकारिक वेबसाइट मौजूद है जिसे नागरिक स्मार्टफोन में ओपन करके आधिकारिक रूप से स्वयं जानकारी को चेक कर सकते हैं।
- भारत सरकार ने करोड़ों रुपए की राशि इस योजना के ऊपर खर्च की है।
- अलग-अलग राज्यों में नागरिकों को कोई योजना का लाभ प्रदान किया जाता है जिसके चलते सभी राज्यों के नागरिकों को इस योजना का लाभ मिलता है।
- गांव के अतिरिक्त शहरों में भी इस योजना का लाभ पहुंचाया गया है।
- आसानी से इस योजना का लाभ पहुंचाया जा सके इसके लिए इस योजना को दो भागों में बाटा है पहला भाग स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण दूसरा भाग स्वच्छ भारत मिशन शहरी है।
शौचालय योजना से मिलने वाली राशि
इस योजना के लिए आवेदन करने के दौरान जो भी नागरिक पात्र पाए जाते हैं ऐसे नागरिकों को ₹12000 की राशि प्रदान की जाती है और यह राशि सीधे लाभार्थी की बैंक खाते में भेजी जाती है जिससे उन्हें किसी भी कार्यालय के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं होती है। ₹12000 की राशि से नागरिक आसानी से शौचालय का निर्माण करवा सकते हैं।
शौचालय योजना के लिए पात्रता
- आवेदक के घर में पहले से कोई भी शौचालय नहीं बना हुआ होना चाहिए।
- सरकार द्वारा जारी किया जाने वाला ओरिजिनल आधार कार्ड ही नागरिक के पास होना चाहिए।
- आयु 18 वर्ष या इससे ज्यादा जरूर होनी चाहिए।
- आवेदक आयकर जमा करने वाला नहीं होना चाहिए।
- सबसे महत्वपूर्ण नियम में आवेदक को भारतीय नागरिकता प्राप्त होनी चाहिए।
शौचालय योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- बैंक खाता पासबुक
- मोबाइल नंबर
- पासवर्ड साइज फोटो
- राशन कार्ड
शौचालय योजना ग्रामीण के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- रजिस्ट्रेशन करने हेतु सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाएं।
- अब मेनू में सिटीजन कॉर्नर वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इतना करने के दौरान पांच ऑप्शन नजर आएंगे जिनमें से दूसरे नंबर वाले एप्लीकेशन फॉर्म फॉर आईएचएचएल के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- अब मोबाइल नंबर और ओटीपी तथा सिक्योरिटी कोड की जानकारी दर्ज करके लॉगिन की प्रक्रिया पूरी कर लेनी है।
- इसके बाद आवेदन फॉर्म ओपन कर लेना है और उसमें प्रत्येक जरूरी जानकारी ध्यान से दर्ज कर देनी है।
- दस्तावेज या अपलोड कर देने है और फिर आवेदन फार्म को फाइनल सबमिट करें के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- इतना करते ही इस योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जायेगी।
- किसी प्रकार की समस्या आने पर ग्राम पंचायत, ग्राहक सेवा केंद्र, नगर पालिका या संबंधित कार्यालय में संपर्क करें।