पोस्ट ऑफिस की स्कीम से हर महीने मिलेंगे 9000 रूपये
हमारे देश की जानी-मानी बचत योजनाओं में से एक मानी जाती है पोस्ट ऑफिस स्कीम। जानकारी के लिए बता दें कि इस योजना को विशेष तौर से ऐसे लोगों के लिए बनाया गया है जो प्रति महीने एक अच्छी आय हासिल करने चाहते हैं।
बताते चलें कि ऐसा करना बहुत ही आसान है और आप हर महीने अपने निवेश किए गए पैसे पर मुनाफा कमा सकते हैं। आपको बस पोस्ट ऑफिस स्कीम में अपना निवेश करना होता है। इसके बाद फिर आप आसानी से योजना के अंतर्गत मिलने वाले फायदे का लाभ ले सकते हैं।
यदि आप नहीं जानते कि पोस्ट ऑफिस स्कीम क्या है और इसमें कैसे निवेश की शुरुआत की जाती है तो इसके लिए आप हमारा आज का यह आर्टिकल पूरा पढ़िए। आज हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे कि इस स्कीम पर आपको कितना लाभ मिलता है, आप कैसे खाता शुरू कर सकते हैं एवं अन्य उपयोगी जानकारी भी देने वाले हैं।
Post Office Scheme 2025
पोस्ट ऑफिस स्कीम का पूरा नाम पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम है। यह एक ऐसी बचत योजना है जो काफी लोकप्रिय होने के साथ-साथ सुरक्षित भी मानी जाती है। ऐसे लोग जो अपने निवेश किए गए पैसे पर हर महीने एक उचित और निश्चित आय चाहते हैं वे इसमें अपनी राशि को जमा कर सकते हैं।
इस बचत योजना की सबसे अच्छी बात यह है कि आपको 7.4% की दर से ब्याज मिलता है। इसके अलावा इसमें किसी भी तरह का कोई भी जोखिम नहीं होता। तो ऐसे लोग जो बैंक जमा से दूसरे अच्छे विकल्प ढूंढ रहे हैं इनके लिए यह योजना काफी अच्छी है।
पोस्ट ऑफिस स्कीम के लाभ
यहां हम आपको बताते चलें कि पोस्ट ऑफिस स्कीम में अगर आप निवेश करते हैं तो इसके अंतर्गत आपको मुख्य तौर से निम्नलिखित फायदे प्राप्त होते हैं –
- पोस्ट ऑफिस स्कीम एक सुरक्षित योजना है।
- इस योजना में आपको 100% मुनाफा होता है।
- जब आप इस योजना में निवेश की शुरुआत कर देते हैं तो एक माह पूरा होने के बाद आपको अपने पैसे पर फायदा मिलता है।
- निवेशक को हर महीने ब्याज मिलता है जिससे कि एक सुनिश्चित आय प्राप्त होती रहती है।
पोस्ट ऑफिस स्कीम के तहत ब्याज दर
अगर आप पोस्ट ऑफिस स्कीम में निवेश करते हैं तो ऐसे में आपको हर महीने अच्छा ब्याज मिलता है। मिसाल के तौर पर अगर आप 9 लाख रुपए जमा कर देते हैं तो तब आपको 7.4% के हिसाब से ब्याज मिलता है। इसके अनुसार आपको हर माह 9250 रूपए का ब्याज निश्चित तौर पर मिलता रहता है।
यदि 1 वर्ष की बात करें तो यह राशि 111000 रूपए तक पहुंच जाती है और इसका पूरा लाभ आपको मिलता है। जबकि अगर बात करें कि इस योजना में कौन-कौन से जोखिम है तो सबसे राहत वाली बात यह है कि ऐसा कुछ भी नहीं है।
दरअसल पोस्ट ऑफिस स्कीम को हमारी सरकार की तरफ से गारंटी दी गई है। इस वजह से बाजार में जो उतार-चढ़ाव होता है यह योजना इससे बिल्कुल भी प्रभावित नहीं होती है। इस प्रकार से आप इस योजना में अपनी मर्जी के अनुसार एकल निवेश कर सकते हैं या फिर संयुक्त खाते की शुरुआत भी कर सकते हैं।
पोस्ट ऑफिस स्कीम के अंतर्गत खाता कैसे खोलें?
अगर बात करें की पोस्ट ऑफिस स्कीम में खाता कैसे शुरू किया जा सकता है तो ऐसा करना काफी ज्यादा सरल है। जानकारी के लिए बता दें कि आप इसमें अपनी इच्छा अनुसार न्यूनतम 1000 रूपए से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं और फायदा ले सकते हैं।
तो एकल अकाउंट में आपको अधिकतम 900000 रूपए जमा करने की सुविधा मिलती है। जबकि संयुक्त खाते में आप 15 लाख रुपए की राशि अधिकतम जमा कर सकते हैं। इस बचत योजना में आपको लगभग 5 वर्ष के लिए अपना पैसा जमा करना होता है।
यदि आप खाता शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपना आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड या फिर पासपोर्ट जैसे पहचान पत्र की जरूरत पड़ती है। आपको इसके अलावा एक पासपोर्ट साइज फोटो की आवश्यकता होगी। इस प्रकार से जो नागरिक 18 साल की उम्र पूरी कर चुके हैं या इससे ज्यादा आयु वाले हैं वे पोस्ट ऑफिस स्कीम के लिए अपना खाता आरंभ करने के लिए आवेदन जमा कर सकते हैं।