PM Awas Yojana Online Registration:-
देश की सरकार के द्वारा पीएम आवास योजना को चलाया जा रहा है ताकि हमारे देश में आवास की कमी को दूर किया जा सके। इसके अंतर्गत सभी के लिए घर मिशन के माध्यम से सरकार द्वारा देश के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में पक्के आवास को उपलब्ध कराया जाता है।
इस प्रकार से ऐसे लोग जो बेघर हैं और गरीब हैं इनका अब सपना साकार होने वाला है क्योंकि इन्हें अब पक्के मकान के लिए सरकार से मदद मिलेगी। हालांकि अब तक लाखों लोगों ने पक्के आवास के लिए सरकार से धनराशि प्राप्त की है और अब आपकी बारी है।
तो आज हम आपको बताएंगे कि पीएम आवास योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने का सारा तरीका क्या है। इसके लिए आपको किन दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है, इस योजना हेतु पात्रता शर्तें, योजना के लाभ इत्यादि से संबंधित जानकारी हम आपको इस पोस्ट में उपलब्ध कराने वाले हैं।
PM Awas Yojana Online Registration
पीएम आवास योजना के लिए अब एक बार फिर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आरंभ की जा चुकी है। बताते चलें कि ऐसे लोग जो आवासहीन हैं और अपना घर बनाने में नाकाम हैं तो वे आवेदन जमा कर सकते हैं। इस योजना को हमारी सरकार के द्वारा साल 2015 में लॉन्च किया गया था।
इस प्रकार से इस योजना के माध्यम से देश के ग्रामीण नागरिकों को और शहरी नागरिकों को सरकार किफायती आवास प्रदान करती है। पीएम आवास योजना के माध्यम से गरीब वर्ग के लोगों को अत्यधिक फायदा मिल रहा है क्योंकि आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों के लिए असंभव होता है अपने लिए खुद का घर बनाना।
यहां आपको हम यह भी बता दें कि पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को इनके क्षेत्र के हिसाब से सरकार मदद प्रदान करती है। शहरों के नागरिकों को 2.50 लाख रुपए पक्के घर के लिए सरकार की तरफ से बैंक में भेजे जाते हैं। जबकि ग्रामीण निवासियों को 120000 रूपए और 130000 रुपए की वित्तीय मदद मैदानी और दुर्गम इलाके के अनुसार की जाती है।
पीएम आवास योजना के लाभ
अगर आप पीएम आवास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करते हैं तो इसके तहत आपको बहुत से लाभ मिलते हैं –
- पक्के घर के लिए आपको आवेदन प्रक्रिया अपने घर से ही पूरी करने का मौका दिया जाता है।
- गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों को पक्के मकान के लिए सरकार से वित्तीय मदद प्राप्त होती है।
- लाभार्थी नागरिकों को सरकार की तरफ से वित्तीय मदद की जाती है जिसका उपयोग वे पक्के घर को बनाने के लिए कर सकते हैं।
- देश के गरीब लोगों का जीवन स्तर बेहतर होता है और इन्हें उचित और सुरक्षित आवासीय सुविधा मिलती हैं।
पीएम आवास योजना का उद्देश्य
पीएम आवास योजना के लिए हमारी सरकार ने एक बार फिर से आवेदन की प्रक्रिया को आरंभ किया है ताकि मध्यम वर्गीय और गरीब बेघर परिवारों को पक्का आवास उपलब्ध कराया जा सके। इस प्रकार से योजना के माध्यम से हमारी सरकार का उद्देश्य देश के गरीब नागरिकों को पक्के घर के साथ-साथ इनके जीवन स्तर को भी बेहतर बनाना है।
पीएम आवास योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हेतु पात्रता
यदि आपको पीएम आवास योजना के लिए अपना ऑनलाइन आवेदन जमा करना है तो इसके लिए आप तभी रजिस्ट्रेशन पूरा कर पाएंगे जब आप निम्नलिखित पात्रता शर्तें पूरा करते होंगे –
- योजना के तहत केवल भारत के रहने वाले निवासी ही अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं।
- आवेदक ने और इसके परिवार ने पूर्व में किसी भी पक्के आवास वाली योजना से लाभ ना ले रखा हो।
- परिवार का कोई भी सदस्य और स्वयं आवेदक भी आयकर जमा ना करता हो।
- आवेदनकर्ता की न्यूनतम उम्र 18 साल तक होनी आवश्यक है क्योंकि इससे कम आयु वाले व्यक्ति आवेदन जमा नहीं कर सकते।
पीएम आवास योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
पीएम आवास योजना के पंजीकरण के लिए इच्छुक नागरिकों को निम्नलिखित दस्तावेज आवेदन के दौरान जमा करवाने होते हैं –
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक
- आय प्रमाण पत्र
- जमीन से जुड़े हुए जरूरी दस्तावेज
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- पासपोर्ट आकार का फोटो
पीएम आवास योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना बहुत ही ज्यादा आसान है इसलिए कोई भी निवासी आसानी के साथ अपने पंजीकरण की प्रक्रिया को पूरा कर सकता है। इसके लिए आपको निम्नलिखित तरीका दोहराना है ताकि आप सरलता के साथ अप्लाई कर पाएं –
- सबसे पहले आपको पीएम आवास योजना की वेबसाइट पर जाना है।
- आपको अब वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ पर पहुंचना है और सिटीजन एसेसमेंट के ऊपर क्लिक कर देना है।
- इतना करते ही आपके सामने एक ड्रॉप डाउन मेनू आएगा जहां पर आपको अप्लाई ऑनलाइन वाला बटन ढूंढ कर इस पर क्लिक करना है।
- इस प्रकार से आप दूसरे नए पेज पर पहुंच जाएंगे जहां पर आपके सामने कई श्रेणी के अनुसार कुछ विकल्प आएंगे।
- आपको यहां पर अपनी श्रेणी वाले विकल्प के ऊपर क्लिक करना है और अब आप दूसरे पेज पर चले जाएंगे।
- यहां इस नए पेज पर आपको अपने आधार कार्ड का नंबर और अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके सत्यापन का कार्य पूरा कर लेना है।
- सत्यापन के बाद आपके सामने पीएम आवास योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म आ जाएगा जिसे आपको अब सही से भरना है।
- इसके बाद आपको सारे जरूरी दस्तावेज भी स्कैन करके अपलोड करने हैं और कैप्चा कोड दर्ज करके सबमिट का बटन दबाना है।