Stay informed with engaging articles on latest news, technology, health, finance, lifestyle, business, and more. Digifeedly delivers well-researched information to inspire and empower readers, fostering community and thoughtful discussions. Explore, learn, and grow with us!
केंद्रीय विद्यालय देश के टॉप स्कूलों की सूची में गिना जाता है जिसमें विद्यार्थियों के लिए उत्कृष्ट स्तर के शिक्षकों के द्वारा बिल्कुल ही फ्री में शिक्षा प्रदान की जाती है साथ में उनके भविष्य को उज्जवल बनाने के संपूर्ण प्रयास किए जाते हैं।
केंद्रीय विद्यालय में विद्यार्थियों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाता है जो की विद्यार्थियों की आवेदन संख्या तथा रिक्त सीटों के हिसाब से होता है। प्रतिवर्ष की तरह वर्ष 2025-26 के शैक्षिक सत्र में भी कक्षा 1 से लेकर कक्षा 11वीं तक के विद्यार्थियों का चयन केंद्रीय विद्यालय में किया जाने वाला है।
जो अभिभावक अपने बच्चों का एडमिशन इस बार केंद्रीय विद्यालय में करवाना चाहते हैं उन सभी की जानकारी के लिए बता दें कि इस बार केवीएस के द्वारा एडमिशन हेतु रजिस्ट्रेशन पोर्टल अप्रैल महीने में सक्रिय किया जाएगा।
KVS Admission Form
बताते चलें कि केंद्रीय विद्यालय संगठन के द्वारा कक्षा एक में विद्यार्थियों के लिए प्रवेश हेतु रजिस्ट्रेशन अप्रैल महीने की शुरुआती तिथियां में ही पूरे करवा लिए जाएंगे इसके अलावा कक्षा 2 से लेकर कक्षा 11वीं तक के विद्यार्थियों के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि अलग हो सकती है।
अभिभावक अपनी सुविधा के लिए केवीएस ऐडमिशन रजिस्ट्रेशन के साथ अन्य प्रकार की महत्वपूर्ण सूचना केवीएस के आधिकारिक वेबसाइट से जान सकते हैं। इसके अलावा उनकी सुविधा के लिए हम इस आर्टिकल में भी केवीएस ऐडमिशन 2025 से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बातों पर चर्चा करने वाले हैं।
केवीएस ऐडमिशन की जानकारी
इस बार केवीएस में कक्षा एक के लिए ऑनलाइन एडमिशन रजिस्ट्रेशन 1 अप्रैल से शुरू करवा दिए जाएंगे।
इसके अलावा कक्षा दूसरी से लेकर कक्षा 11वीं तक के विद्यार्थियों के रजिस्ट्रेशन ऑफलाइन अप्रैल में ही करवाए जाएंगे।
विद्यार्थियों के रजिस्ट्रेशन का कार्य 15 दिनों के भीतरी सफल करवाया जाएगा।
रजिस्ट्रेशन करने वाले विद्यार्थियों का चयन अनुमानित रूप से 4 मेरिट सूचियां के आधार पर पूरा होगा।
जो विद्यार्थी मेरिट में शामिल होंगे केवल उनके लिए ही केवीएस में दाखिला दिया जाएगा।
केवीएस ऐडमिशन हेतु आवश्यक दस्तावेज
केवीएस में एडमिशन के लिए निम्न दस्तावेजों को अनिवार्य किया गया है :-
अभ्यर्थी का पहचान पत्र
अभिभावक के पहचान संबंधित दस्तावेज
आधार कार्ड
आय प्रमाण पत्र
निवास प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र
जन्म प्रमाण पत्र
बैंक पासबुक
परिवार समग्र आईडी
पिछली कक्षा की डिटेल यदि है तो इत्यादि।
KVS Admission Form 2025
केवीएस एडमिशन के फायदे
केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन करवाने से अभ्यर्थियों के लिए निम्न फायदे होते हैं :-
अभ्यर्थियों की शिक्षा देश के उच्च तथा प्रतिभाशाली शिक्षकों के माध्यम से पूरी हो पाती है।
उनके लिए कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12वीं तक किसी भी प्रकार के विशेष शुल्क को नहीं भरना पड़ता है।
केवीएस में पढ़ाई के साथ विद्यार्थियों के लिए खेलकूद इत्यादि जैसी गतिविधियों में भी निपुण किया जाता है।
यहां पर विद्यार्थियों के लिए विशेष प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी बिल्कुल ही फ्री में करवाई जाती है।
केवीएस में ट्रांसफर होने पर पढ़ाई छूटने का डर भी नहीं होता है क्योंकि देश के सभी केवीएस स्कूलों में सिलेबस एक सा होता है।
केवीएस मेरिट लिस्ट की जानकारी
केंद्रीय विद्यालय संगठन के द्वारा कक्षा एक तथा अन्य कक्षाओं के रजिस्ट्रेशन का कार्य पूरा हो जाने के बाद मेरिट सूची को 15 दिनों के बाद ही अलग-अलग भागों में जारी किया जाएगा। संभावनाओं के तौर पर यह मेरिट में के महीने में जारी होगी। रजिस्ट्रेशन करने वाले अभ्यर्थी सभी मेरिट लिस्ट को बहुत ही आसानी के साथ केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट से चेक कर सकते हैं।
केवीएस ऐडमिशन के लिए फॉर्म कैसे भरें?
केवीएस ऐडमिशन में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के लिए निम्न प्रक्रिया का पालन करना जरूरी होगा :-
रजिस्ट्रेशन हेतु सबसे पहले केवीएस के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर एडमिशन रजिस्ट्रेशन वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
इसके बाद अपनी महत्वपूर्ण जानकारी की मदद से रजिस्ट्रेशन पूरा करें तथा प्राप्त आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें।
लॉगिन हो जाने के बाद सभी प्रकार के डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे तथा बेसिक फॉर्म भरना होगा।
इसके बाद सबमिट करते हुए एडमिशन फॉर्म डाउनलोड कर लेना होगा।
भविष्य के संदर्भ हेतु इसका प्रिंटआउट भी अपने पास रख सकते हैं।