Ayushman Card List:-
देश के गरीबी स्तर में जीवन यापन कर रहे ऐसे परिवार जिसका कोई भी सदस्य लंबे समय से किसी भी गंभीर बीमारी से पीड़ित है परंतु अपनी आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के कारण तथा पैसों की तंगी के चलते अपना उत्तम इलाज नहीं करवा पा रहा है उनके लिए सरकार के द्वारा बहुत ही अच्छी व्यवस्था की गई है।
बताते चलें कि केंद्र सरकार के द्वारा इस समस्या के समाधान को देखते हुए जन आरोग्य योजना का संचालन किया गया है। इस योजना के तहत रोगी व्यक्तियों के तथा गरीबी स्तर में जीवन यापन करने वाले परिवारों के प्रत्येक सदस्यों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाते हैं।
आयुष्मान कार्ड वह दस्तावेज है जिसके चलते देश के किसी भी सरकारी या फिर निजी अस्पताल में रोगी व्यक्ति का बिल्कुल ही फ्री में इलाज किया जा सकता है। आयुष्मान कार्ड के जरिए फ्री इलाज के साथ उनके लिए हर प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं को भी प्रदान किया जाता है।
Ayushman Card List
आपकी जानकारी के लिए बता दे की सरकार के द्वारा जन आरोग्य योजना वर्ष 2018 से संचालित की जा रही है जिसके अंतर्गत इस वर्ष से लेकर अभी तक निरंतर पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहे हैं तथा उन्हें सरकारी चिकित्सा सुविधाओं से लाभार्थी किया जा रहा है।
पिछले वर्षों की तरह वर्ष 2025 में भी एक बार फिर से आयुष्मान कार्ड के लिए सर्वे किया गया है तथा जो व्यक्ति इस सुविधा से वंचित है उनकी पात्रता के आधार पर रजिस्ट्रेशन स्वीकृत किए गए हैं। रजिस्ट्रेशन स्वीकृति के बाद अब इनके लिए भी आयुष्मान कार्ड प्रदान किया जाने वाला है।
आयुष्मान कार्ड वितरण करने से पहले लोगों की पात्रता सुनिश्चित करने के लिए योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड की बेनिफिशियरी लिस्ट को जारी किया गया है। जिन लोगों ने आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया है उनके लिए शीघ्र ही लिस्ट में अपने नाम का विवरण चेक कर लेना चाहिए।
आयुष्मान कार्ड लिस्ट के लिए पात्रता
आयुष्मान कार्ड की लिस्ट में शामिल करने के लिए आवेदनों के निम्न पात्रता मापदंडों को ध्यान में रखा गया है :-
- आवेदक की परिवार की स्थिति कमजोर होनी चाहिए तथा वह राशन कार्ड धारक हो।
- आयुष्मान कार्ड के आवेदक की आयु 10 वर्ष से ऊपर या फिर 59 वर्ष तक की होनी चाहिए।
- परिवार का कोई भी सदस्य आयकर दाता या फिर सरकारी नौकरी में पदस्थ ना हो।
- आवेदक के नाम पर कोई निजी संपत्ति या फिर बैंक बैलेंस ना हो।
आयुष्मान कार्ड में इलाज की लिमिट
जन आरोग्य योजना के अंतर्गत बनाए जाने वाले आयुष्मान कार्ड में सरकारी रूप से इलाज हेतु ₹500000 तक की लिमिट दर्ज की गई है। अर्थात आयुष्मान कार्ड धारक किसी भी अस्पताल में ₹500000 तक अपना इलाज बिल्कुल ही फ्री में करवा सकते हैं।
इसके अलावा ऐसे व्यक्ति जो वृद्ध हो चुके हैं उनके लिए सरकार के द्वारा बहुत ही अच्छी सुविधा दी जा रही है जिसके अंतर्गत उनके इलाज की लिमिट को 10 लाख रुपए तक आगे बढ़ाया गया है। इस लिमिट के बाद अगर कोई खर्च आता है तो उसे स्वयं के द्वारा भुगतान करना होगा।
आयुष्मान कार्ड लिस्ट की विशेषताएं
आयुष्मान कार्ड के लिए जो बेनिफिशियरी लिस्ट जारी की जाती है उसकी विशेषताएं निम्न प्रकार से हैं :-
- आयुष्मान कार्ड की है लिस्ट सभी राज्यों के लिए अलग-अलग राज्यवार जारी की जाती है।
- इस लिस्ट में केवल उन्हें आवेदको के नाम शामिल होते हैं जिनकी आवेदन स्वीकृत किए जाते हैं।
- सरकार के द्वारा यह लिस्ट ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों मोड में जारी की जाती है।
- लिस्ट का विवरण चेक करने हेतु आवेदक के लिए किसी भी प्रकार का कोई शुल्क भुगतान नहीं करना होता है।
- यह लिस्ट आवेदन की स्थिति के आधार पर कई भागों में जारी की जाती है।
लिस्ट में नाम है तो यहां से प्राप्त करें आयुष्मान कार्ड
ऐसे व्यक्ति जिनके रजिस्ट्रेशन के बाद आयुष्मान कार्ड की बेनिफिशियरी लिस्ट में नाम शामिल किए गए हैं उन सभी के लिए इसी महीने आयुष्मान कार्ड दिया जाएगा। बता दें की सरकारी सुविधा के अनुसार इन व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड डाक विभाग के द्वारा स्थाई पत्ते पर डिलीवर किए जाने का कार्य किया जा रहा है।
ऐसे व्यक्ति जिनका आयुष्मान कार्ड उनके पते तक नहीं पहुंच पाता है वे सभी ऑनलाइन सुविधा के चलते आधिकारिक वेबसाइट से मात्र अपने कुछ सामान्य विवरण की मदद से ही आयुष्मान कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।
आयुष्मान कार्ड की नई लिस्ट कैसे चेक करें?
आयुष्मान कार्ड लिस्ट को ऑनलाइन चेक करना बहुत ही आसान है जिसके लिए केवल निम्न चरणों का पालन करना जरूरी होता है :-
- सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है।
- आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर सर्च बार में पहुंचे और लिस्ट की लिंक को सर्च करें।
- लिंक मिल जाने पर उस क्लिक करें और डायरेक्ट अगले पेज पर पहुंच जाएं।
- अब यहां से अपने राज्य समेत अन्य महत्वपूर्ण विवरण को सेलेक्ट कर लेना होगा।
- इसके बाद आवश्यकता अनुसार कैप्चा कोड भरे और सर्च ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब मात्र कुछ ही चरणों में स्क्रीन पर आयुष्मान कार्ड की लिस्ट खुल जाएगी।
- यहां से सभी आयुष्मान कार्ड की लाभार्थियों की स्थिति चेक की जा सकती है।